Amitabh Bachchan: शारिब हाशमी और मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन' एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फैंस को ये सीरीज काफी पसंद आ रही है। वहीं हाल ही में शारिब हाशमी, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में शामिल हुए। केबीसी के सेलिब्रिटी एपिसोड में पहुंचे शारिब हाशमी ने बताया कि अमिताभ बच्चन की एनर्जी देखकर वे हैरान रह गए। शारिब के मुताबिक, अमिताभ बच्चन सुबह जल्दी शूटिंग शुरू करते हैं और देर रात तक काम करते हैं, जो आज भी कई कलाकारों के लिए प्रेरणा है। 83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन पूरे जोश के साथ काम करते हैं।
