Farah Khan: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक-निर्माता और बेहतरीन कोरियोग्राफर फराह खान काफी समय से अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग शो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस शो में फराह बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाकर मजेदार शूट करती हैं। इस दौरान फराह के कुक दिलीप सेलेब्स के घर खाना पकाते हैं और साथ ही उनके घर में बने खाने का स्वाद भी चख्ते हैं। इसी कड़ी में अब ऑरी के घर पहंची है।