Get App

Farah Khan: फराह खान ने जब ऑरी से गैस जलाने को मांगा लाइटर, बंदे ने कर दी ऐसी हरकत दिलीप की छूटी हंसी

Farah Khan: फराह खान का कुकिंग शो फैंस को काफी पसंद आता है। वहीं दिलीप को भी लोग खूब प्यार देते हैं। अपने लेटेस्ट ब्लॉग में फिल्ममेकर ऑरी के घर पहुंची, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 12:55 PM
Farah Khan: फराह खान ने जब ऑरी से गैस जलाने को मांगा लाइटर, बंदे ने कर दी ऐसी हरकत दिलीप की छूटी हंसी
फराह खान ने जब ऑरी से गैस जलाने को मांगा लाइटर

Farah Khan: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक-निर्माता और बेहतरीन कोरियोग्राफर फराह खान काफी समय से अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग शो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस शो में फराह बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाकर मजेदार शूट करती हैं। इस दौरान फराह के कुक दिलीप सेलेब्स के घर खाना पकाते हैं और साथ ही उनके घर में बने खाने का स्वाद भी चख्ते हैं। इसी कड़ी में अब ऑरी के घर पहंची है।

इस फनी वीडियो को ऑरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में फराह खान, दिलीप और ऑरी पिंक कलर का कुकिंग एप्रिन और कैप लगाए दिख रहे हैं। तीनों के कैप पर उनके नाम लिखे हुए हैं। वहीं तीनों मस्तीखोर किचिन में कुछ पकाने की कोशिश करते हैं।

वीडियो में आप देखेंगे कि दिलीप अपना काम कर रहा होता है। वहीं फराह ऑरी की किचन में गैस जलाने के लिए लाइटर ढूंढती है। लाइटर न मिलने पर वह ऑरी से मांगती है। तभी ऑरी उन्हें सिगरेट जलाने वाला लाइठर देता है। इसके बाद फराह का शॉकिंग रिएक्शन देखने को मिलता है। वहीं दिलीप और ऑरी खूब हंसते हैं। ऑरी ने इस वीडियो को कैप्शन भी मजेदार दिया है। उन्होंने लिखा-मेरे घर में घुसने का रिग्रेट....।

View this post on Instagram

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें