Get App

Farah Khan: बेटी सुहाना खान को एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं पापा शाहरुख खान,फराह खान ने किया बड़ा खुलासा

Farah Khan: फिल्म निर्माता फराह खान ने रिवील किया कि शाहरुख खान फिल्म 'किंग' में सुहाना खान के साथ काम करते हुए उन्हें खुद एक्शन सिखा रहे हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 11:34 AM
Farah Khan: बेटी सुहाना खान को एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं पापा शाहरुख खान,फराह खान ने किया बड़ा खुलासा
बेटी सुहाना खान को एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं पापा शाहरुख खान

Farah Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ अपकमिंग फिल्म "किंग" में एक्टिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह सुहाना को एक्शन सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शाहरुख ने फिल्म के सेट को ट्रेनिंग सेंटर में बदल दिया है और खुद सुहाना को एक्शन सीन सिखा रहे हैं।

मंगलवार को, डेन्यूब प्रॉपर्टीज़ ने ऐलान किया कि वह दुबई में शाहरुख के नाम पर 4,000 करोड़ की एक प्रीमियम कमर्शियल टावर परियोजना विकसित करेगी। शाहरुख अपनी दोस्त और फिल्म निर्माता फराह खान के साथ दुबई में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

मंच पर बातचीत के दौरान, फराह ने बताया कि कैसे शाहरुख, किंग में साथ काम करते हुए सुहाना को व्यक्तिगत रूप से तैयार कर रहे हैं। इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने प्रशंसकों का ध्यान तेज़ी से खींचा है। बात तब शुरू हुई जब फराह ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के निर्देशन में बनी पहली फिल्म की तारीफ की और फिर सुहाना को बेहद मेहनती बताया।

वीडियो में फराह मंच पर शाहरुख से कहती नजर आ रही हैं, “शाहरुख के बेटे आर्यन ने सबसे शानदार वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाई है। सुहाना बहुत मेहनती हैं। अब वो 'किंग' में नजर आने वाली हैं। मुझे पता है आप उन्हें एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें