Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा की टीम ने तलाक की सभी अटकलों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। खबर थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर धोखा देना, क्रूरता दिखा जैसे कई आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दायर की थी। हालांकि, गोविंदा की मैनेजर शशि ने मीडिया को बताया है कि कोई तलाक नहीं हो रहा है और गोविंदा ने सुनीता को कभी नहीं मारा है। यह बयान गोविंदा के वकील के स्टेटमेंट के बाद सामने आय़ा है।
मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी
गोविंदा के मैनेजर शशि ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "हर कपल में थोड़े बहुत मनमुटाव तो होते ही रहते हैं। ये सब पुरानी बातें हैं, जिन्हें अब मिर्च मसाला लगा कर अपने फायदे के लिए लोग और मीडिया इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हैं। सुनीता के कथित दावों के बारे में पूछे जाने पर, शशि ने कहा, "गोविंदा जैसा इंसान किसी पर हाथ नहीं उठा सकते, चिल्ला नहीं सकते तो ये क्रूरता जैसे दावे आ कहां से लगाए जा रहे हैं? मैंने उनके साथ मिलकर काम किया है और वो इंसान बिल्कुल ऐसा नहीं है जैसी छवि उनकी अब बन रही है। ये सब मुद्दे अतीत के जिन्न" की तरह हैं, अब दोनों मिया बीवी- साथ में काम भी कर रहे हैं।
सुनीता खुद भी कोर्ट नहीं पहुंची
शशि ने कहा, "हां, गोविंदा कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं, पर सुनीता भी कोर्ट नहीं गई थीं। वह भी एक बार ही पहुंची हैं जब वो केस फाइल करने के लिए गई थीं। किस कपल में समस्याएं नहीं होती? सुनीता, गोविंदा से बहुत प्यार करती हैं, और दोनों साथ हैं। कोई तलाक नहीं होने वाला है। वे अपने बच्चों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
गोविंदा ने सुनीता को लेकर कभी गलत बयानबाजी नहीं की
शशि ने कहा, "ये बड़े-बड़े सेक्शन लगा लेने से, छोटी बात को इतना बड़ा करके दिखा देने से आप बस एक रिश्ता खराब कर रहे हैं। व्यूज के चक्कर में, आप किसी की भी जिंदगी खराब कर देंगे क्या? क्या कभी किसी ने इतने सालों में गोविंदा को सुनीता के बारे में कुछ भी बुरा कहते सुना है। इसके बाद भी सुनीता ने कुछ इंटरव्यू में बहुत बातें कीं, गोविंदा के खिलाफ या गलत कई बार गलत बोली है।
गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने भी एनडीटीवी से बात करते हुए तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। ललित ने साझा किया, "कोई केस नहीं हो रहा है, सब सुलझ रहा है। ये सब लोग पुरानी चीजें को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। अभी गणेश चतुर्थी आएगी, आपको सब साथ में नज़र आएंगे।
तलाक की खबरों को मिली हवा
हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है, जिसमें हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का आरोप लगाया गया है। दिसंबर 2024 में दायर की गई इस याचिका में दावा किया गया है कि गोविंदा बार-बार सुनवाई में अनुपस्थित रहे हैं और अदालत द्वारा निर्धारित परामर्श सत्रों में भी शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि, सुनीता हर सुनवाई में मौजूद रही हैं।
पहले भी कई बार आ चुकी हैं मनमुटाव की खबरें
यह पहली बार नहीं है जब इस बॉलीवुड कपल के तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी साल फरवरी में, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने लगातार मतभेदों और अलग-अलग लाइफस्टाइल के कारण अलग होने का फैसला किया है। यह भी कहा गया था कि गोविंदा की एक 30 वर्षीय मराठी अभिनेत्री के साथ बढ़ती नज़दीकियां कथित तौर पर उनके कथित अलगाव का एक प्रमुख कारण है।
हाल ही में, गोविंदा इन अटकलों के बीच पहली बार सार्वजनिक रूप से नज़र आए। अभिनेता बेपरवाह दिखे और उन्होंने फैंस को फ्लाइंग किस दिया। गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना आहूजा ने भी इन अटकलों के बीच अपनी पहली पोस्ट शेयर की। वह भी अपने पिता की तरह बेफिक्र दिखीं। बेटी टीना ने बताया कि वह काम के सिलसिले में पंजाब में हैं, जबकि बेटे यशवर्धन ने बताया कि उन्होंने हाल ही में घर पर एक पूजा की है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।