Get App

Ikkis Box Office Collection Day 5: मंडे टेस्ट में फिसली धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म, इतनी रही कमाई

Ikkis Box Office Collection Day 5: ओपनिंग वीकेंड के बाद फिल्म ‘इक्कीस’ अब वर्किंग डेज़ की असली कसौटी पर है। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने से इससे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार कमजोर दिख रही है। रविवार को ठीक-ठाक कमाई के बाद सोमवार ने फिल्म की असली स्थिति साफ कर दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2026 पर 8:46 AM
Ikkis Box Office Collection Day 5: मंडे टेस्ट में फिसली धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म, इतनी रही कमाई
Ikkis Box Office Collection Day 5: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘इक्कीस’ का कुल बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 

ओपनिंग वीकेंड खत्म होते ही फिल्म ‘इक्कीस’ की बॉक्स ऑफिस यात्रा अब वर्किंग डेज़ के असली इम्तिहान से गुजर रही है। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के चलते दर्शकों और ट्रेड से इसे लेकर काफी उम्मीदें थीं। शुरुआती दिनों में फिल्म को भावनात्मक जुड़ाव और सम्मान जरूर मिला, लेकिन कमाई के आंकड़ों में वह असर नजर नहीं आया जिसकी उम्मीद की जा रही थी। रविवार को फिल्म ने संतुलित प्रदर्शन किया, जिससे थोड़ी राहत मिली, मगर सोमवार आते ही तस्वीर कुछ बदली हुई दिखी। वीकेंड की तुलना में वर्किंग डे पर दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई, जिसका सीधा असर कलेक्शन पर पड़ा।

इससे साफ हो गया कि फिल्म के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर खुद को किस तरह संभाल पाती है और क्या वर्ड ऑफ माउथ इसके लिए कोई बड़ा सहारा बन पाता है या नहीं।

मंडे टेस्ट में लड़खड़ाई इक्कीस

नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘इक्कीस’ का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने किया है। ये फिल्म अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू मूवी भी है। क्रिटिक्स और दर्शकों से फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले, लेकिन इसके बावजूद कमाई के मोर्चे पर यह खास कमाल नहीं दिखा पाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें