ओपनिंग वीकेंड खत्म होते ही फिल्म ‘इक्कीस’ की बॉक्स ऑफिस यात्रा अब वर्किंग डेज़ के असली इम्तिहान से गुजर रही है। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के चलते दर्शकों और ट्रेड से इसे लेकर काफी उम्मीदें थीं। शुरुआती दिनों में फिल्म को भावनात्मक जुड़ाव और सम्मान जरूर मिला, लेकिन कमाई के आंकड़ों में वह असर नजर नहीं आया जिसकी उम्मीद की जा रही थी। रविवार को फिल्म ने संतुलित प्रदर्शन किया, जिससे थोड़ी राहत मिली, मगर सोमवार आते ही तस्वीर कुछ बदली हुई दिखी। वीकेंड की तुलना में वर्किंग डे पर दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई, जिसका सीधा असर कलेक्शन पर पड़ा।
