Nishanchi: अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया ने अपनी आने वाली थियेट्रिकल फिल्म निशानची का पहला लुक जारी करके सुर्खियां बटोरी हैं। ये एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म का पहला लुक एक शानदार रोमांचक कहानी के साथ हंसाने का भी फुल प्रोमिस करता है। कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे जैसे दिखते हैं लेकिन दोनों की दुनिया एकदम अलग हैं। उनके फैसले उनकी तकदीरें तय करती हैं।