Varun Dhawan: हाल ही में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वरुण धवन और जान्हवी कपूर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते चलन के बारे में पूछा गया। दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नकारात्मक पहलुओं, खासकर रचनात्मकता और सहमति पर इसके प्रभाव के बारे में खुलकर बात की। जान्हवी ने यह भी बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर कई पेजों द्वारा फैलाई जा रही अपनी फर्जी तस्वीरों को लेकर चिंता रहती है। इसी दौरान वरुण ने उन्हें बीच में टोकते हुए इस बात का मज़ाक उड़ाया।