Get App

Varun Dhawan: एआई के मिस यूज पर जान्हवी कपूर ने उठाई आवाज, वरुण धवन ने एक्ट्रेस को करा दिया चुप

Varun Dhawan: जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर लॉन्च पर कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इसमें से एक था एआई का दुरुपयोग। एक्ट्रेस जैसे ही इस पर अपनी चिंता जाहिर करती हैं, वैसे ही वरुण उन्होंने टोक देते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 6:22 PM
Varun Dhawan: एआई के मिस यूज पर जान्हवी कपूर ने उठाई आवाज, वरुण धवन ने एक्ट्रेस को करा दिया चुप
एआई के मिस यूज पर जान्हवी कपूर ने उठाई आवाज

Varun Dhawan: हाल ही में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वरुण धवन और जान्हवी कपूर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते चलन के बारे में पूछा गया। दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नकारात्मक पहलुओं, खासकर रचनात्मकता और सहमति पर इसके प्रभाव के बारे में खुलकर बात की। जान्हवी ने यह भी बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर कई पेजों द्वारा फैलाई जा रही अपनी फर्जी तस्वीरों को लेकर चिंता रहती है। इसी दौरान वरुण ने उन्हें बीच में टोकते हुए इस बात का मज़ाक उड़ाया।

इस इवेंट में जान्हवी ने कहा, "जब मैं सोशल मीडिया पर देखती हूं, तब मुझे पता चलता है कि मेरी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ ढेर सारी AI तस्वीरें वायरल की जा रही हैं। आप और मैं कह सकते हैं कि यह एक AI तस्वीर है, लेकिन आम आदमी सोचेगा, 'यह तो यह पहनकर बाहर गई।' मुझे नहीं पता कि इसके लिए क्या प्रोटोकॉल है..."

“इस फिल्म में कोई एआई नहीं है ना, शशांक?” वरुण ने एक्ट्रेस को टोकते हुए कहा। इसके बाद जान्हवी जिस बिंदु पर बात कर रही थीं उस पर बात नहीं की। इस क्लिप को एक्स पर एक यूज़र ने शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा था: "जान्हवी एक गंभीर मुद्दे पर जागरूकता फैला रही हैं, जबकि वरुण अपनी फेम के पीछे भाग रहे हैं । वहीं पीआर इसे सर्कस में बदल रहे हैं। एक जानकार है और दूसरा असहनीय। कई लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि वरुण को दूसरे कलाकारों को बोलने देना चाहिए और हर पल मज़ाक करने की वजह नहीं ढूंढनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें