Vodafone ideas News : वोडाफोन आइडिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। कंपनी ने AGR के री-कैलकुलेशन की मांग रखी है। शेयर में आज हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। VI ने साल 2017 से पहले के AGR को फिर से जांचने की मांग रखी है। VI का कहना है कि कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है। दूरसंचार विभाग ने तब 5,960 करोड़ रुपए की मांग की थी।