Get App

Vodafone ideas News : वोडाफोन आइडिया की याचिका पर SC में आज सुनवाई, कंपनी ने AGR के री-कैलकुलेशन की रखी है मांग

Vodafone ideas News : चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। VI ने साल 2017 से पहले के AGR को फिर से जांचने की मांग रखी है। VI का कहना है कि कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है। दूरसंचार विभाग ने तब 5,960 करोड़ रुपए की मांग की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 11:29 AM
Vodafone ideas News : वोडाफोन आइडिया की याचिका पर SC में आज सुनवाई, कंपनी ने AGR के री-कैलकुलेशन की रखी है मांग
दूरसंचार विभाग ने कंपनी को 13 अगस्त को नोटिस भेजा था। दूरसंचार विभाग ने 15 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा था

Vodafone ideas News  : वोडाफोन आइडिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। कंपनी ने AGR के री-कैलकुलेशन की मांग रखी है। शेयर में आज हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। VI ने साल 2017 से पहले के AGR को फिर से जांचने की मांग रखी है। VI का कहना है कि कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है। दूरसंचार विभाग ने तब 5,960 करोड़ रुपए की मांग की थी।

दूरसंचार विभाग ने कंपनी को 13 अगस्त को नोटिस भेजा था। दूरसंचार विभाग ने 15 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा था। सरकार ने 9,450 करोड रुपए की मांग रखी है। सरकार के मुताबिक नए AGR की मांग पूरी तरह से वैध है।

सरकार के मुताबिक नए AGR की मांग पूरी तरह से वैध है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने कोर्ट से कहा है कि यह मांग री-कैलकुलेशन या री-वैल्यूएशन का नहीं है,बल्कि फाइनेंशियल अकाउंट की अंतिम गणना के बाद पाए गए गेप्स के कारण है।

यह याचिका टेलिकॉम सेक्टर के सबसे बड़े विवादों में से एक है, जहां कंपनियां एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया को लेकर कानूनी जंग लड़ रही हैं। अगर कोर्ट से कंपनी को राहत मिलती है तो उसके भविष्य और निवेशकों की उम्मीदों पर बड़ा असर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें