Redington Share Price: भारत में आईफोन की अगली सीरीज iPhone 17 लॉन्च हो चुकी है। भारत में एपल (Apple) के आईफोन की अहम सप्लायर रेडिंगटन के शेयरों पर इस लॉन्च का तगड़ा असर दिखा जिसे खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े। एक तरफ आईफोन 17 को जल्द से जल्द खरीदने के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एपल के स्टोर के आगे इंतजार में लगी लंबी लाइन की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही हैं तो दूसरी तरफ आईफोन सप्लायर रेडिंगटन के शेयरों पर स्टॉक मार्केट में निवेशक टूट पड़े। खरीदारी के इस जबरदस्त रुझान पर रेडिंगटन के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 9.20% उछलकर ₹314.60 पर पहुंच गए। हल्की-फुल्की मुनाफावसूली के बावजूद इसके शेयर 3.96% की मजबूत बढ़त के साथ ₹299.50 पर बंद हुए हैं।