Get App

iPhone 17 लॉन्च तो 9% उछल पड़ा यह शेयर, आखिर क्या है कनेक्शन? मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

iPhone Effect: एपल ने आईफोन की अगली सीरीज देश में लॉन्च कर दी है और इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। स्टोर्स के सामने लंबी लाइन की तस्वीरें वायरल होने लगी हैं तो दूसरी तरफ एक कंपनी का शेयर रॉकेट बन गया। जानिए आखिर आईफोन के लॉन्च होने से इसके शेयरों को बूस्ट क्यों मिला? इस कंपनी के कारोबार में एपल की कितनी हिस्सेदारी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 4:26 PM
iPhone 17 लॉन्च तो 9% उछल पड़ा यह शेयर, आखिर क्या है कनेक्शन? मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से
एपल की नई सीरीज iPhone 17 भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गई है और आज से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई।

Redington Share Price: भारत में आईफोन की अगली सीरीज iPhone 17 लॉन्च हो चुकी है। भारत में एपल (Apple) के आईफोन की अहम सप्लायर रेडिंगटन के शेयरों पर इस लॉन्च का तगड़ा असर दिखा जिसे खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े। एक तरफ आईफोन 17 को जल्द से जल्द खरीदने के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एपल के स्टोर के आगे इंतजार में लगी लंबी लाइन की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही हैं तो दूसरी तरफ आईफोन सप्लायर रेडिंगटन के शेयरों पर स्टॉक मार्केट में निवेशक टूट पड़े। खरीदारी के इस जबरदस्त रुझान पर रेडिंगटन के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 9.20% उछलकर ₹314.60 पर पहुंच गए। हल्की-फुल्की मुनाफावसूली के बावजूद इसके शेयर 3.96% की मजबूत बढ़त के साथ ₹299.50 पर बंद हुए हैं।

Redington के लिए Apple कितना अहम?

रेडिंगटन के लिए एपल अहम क्लाइंट बना हुई है। इसकी जून तिमाही के इंवेस्टर प्रेजेंटेशन के हिसाब से रेडिंगटन के टॉपलाइन यानी रेवेन्यू में 34% हिस्सेदारी है। इसके रेवेन्यू में एपल की हिस्सेदारी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2025 में रेडिंगटन के रेवेन्यू में एपल की हिस्सेदारी 30% से अधिक थी।

एक साल में कैसी रही रेडिंगटन के शेयरों की स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें