FTSE और सेंसेक्स की आज रीबैलेंसिंग होगी। FTSE इंडेक्स में किसकी एंट्री होगी साथ ही सेंसेक्स में किसका वेटेज बढ़ेगा,ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि FTSE इंडेक्स और सेंसेक्स की आज रीबैलेंसिंग होगी, इसके तहत आज 3 से 3:30 बजे के बीच एडजस्टमेंट होगा। FTSE में MCX, JK सीमेंट समेत 8 शेयर शामिल होंगे। सेंसेक्स में ITC, एयरटेल, बजाज फिनसर्व का वेटेज बढ़ेगा।