Get App

Amul Price Cut: अमूल ने 700 उत्पादों के घटाए दाम; दूध, घी, मक्खन हुए 40 रुपये तक सस्ते, देखें पूरी लिस्ट

Amul Price Cut: अमूल (Amul) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने करीब 700 उत्पादों के दाम घटाने का फैसला किया है। इसमें दूध, घी, बटर से लेकर आइसक्रीम और फ्रोजन स्नैक्स तक शामिल हैं। अमूल ब्रांड के तहत उत्पाद बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। इसके साथ ही अमूल के साथ 700 से अधिक प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 9:14 PM
Amul Price Cut: अमूल ने 700 उत्पादों के घटाए दाम; दूध, घी, मक्खन हुए 40 रुपये तक सस्ते, देखें पूरी लिस्ट
Amul Price Cut: अमूल ने अपने घी के दाम 40 रुपये प्रति लीटर तक घटा दिए हैं

Amul Price Cut: अमूल (Amul) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने करीब 700 उत्पादों के दाम घटाने का फैसला किया है। इसमें दूध, घी, बटर से लेकर आइसक्रीम और फ्रोजन स्नैक्स तक शामिल हैं। अमूल ब्रांड के तहत उत्पाद बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। इसके साथ ही अमूल के साथ 700 से अधिक प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे। अमूल ने यह फैसला गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की दरों में कटौती के ऐलान के बाद लिया है।

घी और बटर होंगे सस्ते

नई दरों के तहत घी पर सबसे बड़ा असर देखने को मिलेगा, जिसकी कीमत 40 रुपये प्रति लीटर घटा दी गई है। वहीं, अमूल बटर (100 ग्राम पैक) का एमआरपी भी 62 रुपये से घटाकर 58 रुपये कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फैसला ग्राहकों को सीधा लाभ देने और घर-घर में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

1 किलो वाले अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक की एमआरपी 30 रुपये घटाकर 545 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। 200 ग्राम वाले फ्रोजन पनीर की नई एमआरपी 22 सितंबर से 95 रुपये होगी, जो अभी 99 रुपये है। UHT मिल्क के दाम में 3 रुपये प्रति लीटल की कटौती की गई है। इसके अलावा अमूल के बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स के दाम में भी बदलाव किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें