Top Trading Ideas: तीन दिनों की जोरदार तेजी के बाद बाजार में सुस्ती का मूड में नजर आया। निफ्टी करीब 100 प्वॉइंट गिरकर 25,350 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी सुस्त नजर आ रहा है। लेकिन मिड और स्मॉलकैप में OUTPERFORMANCE कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX करीब 3 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा। आज एनर्जी और PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा चढ़े। अदानी गैस और अदानी पावर 6-9 परसेंट दौड़े । साथ ही मेटल और रियल्टी में रौनक नजर आ रही है। लेकिन IT, FMCG और NBFCs शेयरों पर दबाव दिख रहा है।