Get App

Top Trading Ideas: इन शेयरों में मिलेंगा डबल मुनाफे का डोज, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, क्या आप करेंगे निवेश

Top Trading Ideas: कविता जैन TVS MOTOR के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3510 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 3580-3610 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 12:36 PM
Top Trading Ideas: इन शेयरों में मिलेंगा डबल मुनाफे का डोज, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, क्या आप करेंगे निवेश
आशीष बहेती LUPIN के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2010 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

Top Trading Ideas: तीन दिनों की जोरदार तेजी के बाद बाजार में सुस्ती का मूड में नजर आया। निफ्टी करीब 100 प्वॉइंट गिरकर 25,350 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी सुस्त नजर आ रहा है। लेकिन मिड और स्मॉलकैप में OUTPERFORMANCE कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX करीब 3 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा। आज एनर्जी और PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा चढ़े। अदानी गैस और अदानी पावर 6-9 परसेंट दौड़े । साथ ही मेटल और रियल्टी में रौनक नजर आ रही है। लेकिन IT, FMCG और NBFCs शेयरों पर दबाव दिख रहा है।

प्रकाश गाबा की पसंद

AUROBINDO PHARMA- प्रकाश गाबा Piramal Enterprises के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1120 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1150-1160 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

कविता जैन की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें