Jaswinder Bhalla Death: मशहूर पंजाबी अभिनेता जसविंदर सिंह भल्ला का निधन, 65 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Jaswinder Bhalla passes away: लोकप्रिय पंजाबी हास्य कलाकार और अभिनेता जसविंदर भल्ला का शुक्रवार (22 अगस्त) तड़के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वरिष्ठ अभिनेता और हास्य कलाकार केवल 65 वर्ष के थे। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है

अपडेटेड Aug 22, 2025 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
Jaswinder Bhalla Death: कुछ दिन पहले बीमार होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था

Jaswinder Bhalla Death: मशहूर पंजाबी अभिनेता और कॉमेडियन जसविंदर सिंह भल्ला का शुक्रवार (22 अगस्त) सुबह मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके एक पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी दी। भल्ला 65 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले बीमार होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भल्ला को 'कैरी ऑन जट्टा', 'माहौल ठीक है', 'जट्ट एयरवेज' और 'जट्ट एंड जूलियट 2' जैसी पंजाबी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है।

उनके अचानक निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरे देश में शोक की लहर है। खबरों के मुताबिक, भल्ला को ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह 4 बजे उनका निधन हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, भल्ला का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट पर होगा। फिल्मों में काफी सक्रिय रहे इस वरिष्ठ अभिनेता के आकस्मिक निधन से पंजाबी मनोरंजन जगत सदमे में है।


परिवार, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के सहकर्मी दिन में अभिनेता के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे। भल्ला अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। वे 'एडवोकेट ढिल्लों' के नाम से मशहूर हुए। उनके हास्य संवाद बहुत प्रसिद्ध थे। उन्हें कैरी ऑन जट्ट जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में देखा गया था।

दिग्गजों ने जताया शोक

इस दिग्गज अभिनेता को सोशल मीडिया पर हर तरफ से श्रद्धांजलि दी जा रही है। पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने लिखा, "प्रसिद्ध पंजाबी हास्य अभिनेता जसविंदर भल्ला जी के निधन से बहुत दुखी हूं। उनकी तीक्ष्ण बुद्धि, सदाबहार किरदार और पंजाबी सिनेमा में उनके योगदान ने लाखों लोगों को खुशियाँ दीं। हमारी संस्कृति और मनोरंजन जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति।"

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "पंजाबी हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला जी के निधन से बहुत दुःख हुआ। वे एक सच्चे प्रतीक थे जिन्होंने हास्य का इस्तेमाल न केवल मनोरंजन के लिए किया, बल्कि प्रभावशाली सामाजिक संदेश भी दिए। कला और समाज में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।"

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भल्ला को 'एक गौरवशाली पंजाबी आवाज' करार दिया। लुधियाना के सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "जसविंदर भल्ला जी के निधन से गहरा दुख हुआ। दुनिया भर में एक गौरवशाली पंजाबी आवाज, समुदाय के लिए उनके योगदान और प्रेम को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना।"

वहीं, BJP नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि भल्ला न केवल पंजाबी कॉमेडी के बादशाह थे। बल्कि सच्चाई और सादगी की आवाज भी थे। उन्होंने लिखा, "डॉ. भल्ला जी न केवल पंजाबी कॉमेडी के बादशाह थे। बल्कि सच्चाई और सादगी की आवाज भी थे, जिन्होंने दुनिया भर में लाखों चेहरों पर मुस्कान लाई। मंच से लेकर सिनेमा तक, पंजाब के गांवों से लेकर इंटरनेशनल मंचों तक, उनके बेजोड़ हास्य, गर्मजोशी और बुद्धिमत्ता ने उन्हें पंजाबी संस्कृति का एक सच्चा वैश्विक प्रतीक बना दिया।"

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ नया अध्याय, मिलेगा धमाकेदार मनोरंजन और यादगार पल

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भल्ला के निधन से पंजाबी हास्य का मंच खामोश और सूना हो गया। सिरसा ने लिखा, "पंजाबी हास्य का मंच आज खामोश और सूना है... जसविंदर भल्ला जी पंजाबी बुद्धि, हास्य और उत्साह के जीवंत प्रतीक थे। अपनी बेजोड़ प्रतिभा से उन्होंने सादगी को हंसी में बदल दिया और पीढ़ियों को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।