Credit Cards

Devara 2: प्रशांत नील की 'ड्रैगन' और 'देवरा 2' शुरू करने को तैयार जूनियर एनटीआर, सामने आई ये बड़ी अपडेट

Devara 2: वॉर 2 के एक्टर जूनियर एनटीआर ने क्या वाईआरएफ के साथ मल्टी फिल्म डील साइन की है? क्या वो साउथ की अपनी फिल्मों पर काम नहीं करने वाले हैं? इन रूमर्ड का फाइनली सच सामने आ गया है।

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
प्रशांत नील की 'ड्रैगन' और 'देवरा 2' शुरू करने को तैयार जूनियर एनटीआर

Devara 2: जूनियर NTR ने बॉलीवुड में काफी इंतजार के बाद फिल्म वॉर 2 के साथ कदम रखा है। यह अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई एक एक स्पाई थ्रिलर है। फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म YRF के बैनर तले 14 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई थी।

ऐसे में एक इंडस्ट्री सोर्स ने जानकारी दी है कि “फिल्म वॉर 2 के बाद जूनियर NTR अपनी अगली प्रशांत नील के साथ की जाने वाली फिल्म और फिर देवरा 2 पर काम करना शुरू करेंगे, जैसा कि पहले से उनका शेड्यूल तय था। ऐसे में इस प्लान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। टीम तैयारियों में जुट चुकी है और काम की शुरुआत हो चुकी है।

पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थी कि NTR ने YRF के साथ वॉर फ्रेंचाइज़ी के अलावा मल्टी-फिल्म डील साइन की है और इसमें से एक सोलो फिल्म भी है। ऐसे में अब यह नई रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि NTR ने अपने पहले के कमिटमेंट्स की वजह से इन्हें नए प्रोजेक्ट्स को थोड़े समय के लिए टाल दिया है।


एक्टर जूनियर एनटीआर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर खबरों में आ गए हैं। इसकी वजह जूनियर एनटीआर की दो अपकमिंग फिल्में हैं। सोर्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर दो बड़ी प्रोजेक्ट्स पर काम करने जा रहे हैं। पहला है 'केजीएफ' (KGF) फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ उनकी फिल्म 'ड्रैगन' (Dragon) है। वहीं दूसरी है 'देवारा पार्ट 2' (Devara: Part 2)। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग पहले से शेड्यूल के मुताबिक होगी। देवरा पार्ट 1' (Devara: Part 1) में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल में नजर आए थे।

हालांकि, NTR की प्लानिंग शुरू से ही यही थी कि वह वॉर 2 के बाद पहले प्रशांत नील की फिल्म करेंगे और उसके बाद देवरा 2 पर काम शुरू करेंगे। इस तरह से यह कोई नई बात नहीं है। ऐसे में यह साफ है कि इन दोनों फिल्मों की वजह से YRF का प्रोजेक्ट किसी तरह की देरी का शिकार नहीं हुआ है। बता दें कि प्रशांत नील की NTR के साथ बनने वाली फिल्म का टेंटेटिव टाइटल फिलहाल ड्रैगन रखा गया है। जबकि, देवरा की बात करें तो यह फिल्म 2024 में रिलीज़ हुई थी।

Songs Of Paradise Trailer: 'खुदा ने औरतों को सिर्फ शादी करने के लिए जमीन पर नहीं भेजा है', ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ का दिल छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।