Get App

Kangana Ranaut: डेटिंग एप्स को कंगना रनौत ने बताया 'गटर', बोलीं-सबकी जरूरतें होती हैं, इसका मतलब ये नहीं....

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर से अपने बेबाकी वाले अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हाल में ही एक्ट्रेस ने डेटिंग एप्स को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसे सुनकर लोग काफी हैरान हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 4:14 PM
Kangana Ranaut: डेटिंग एप्स को कंगना रनौत ने बताया 'गटर', बोलीं-सबकी जरूरतें होती हैं, इसका मतलब ये नहीं....
डेटिंग एप्स कल्चर के सख्त खिलाफ हैं कंगना रनौत

Kangana Ranaut: कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। आजकल देश में शादी और डेटिंग एप को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आते रहते हैं। इस बीच कंगना से भी उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया। वहीं डेटिंग एप्स को लेकर भी उनकी राय पूछी गई। इन सवालों पर कंगना खुलकर बात की और अपनी राय भी रखी। एक्ट्रेस ने कहा वह डेटिंग एप्स कॉन्सेप्ट के सख्त खिलाफ हैं।

कंगना रनौत ने डेटिंग ऐप्स और लिव-इन रिलेशनशिप की तीखी आलोचना करके एक बार फिर से नई बहस छेड़ दी है। एक्ट्रेस ने इन्हें भारतीय संस्कृति के लिए नुकसान देने वाला बताया है। एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में, एक्ट्रेस और राजनेता ने किसी भी डेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ने की खिलाफत करते हुए कहा, "मैं कभी भी डेटिंग ऐप्स पर नहीं जुड़ना चाहती हूं। यही हमारे समाज का असली 'गटर' है। हर किसी की कोई न कोई ज़रूरत होती है, चाहे वह आर्थिक हो, शारीरिक हो या कुछ और।

उन्होंने नए दौर की डेटिंग कल्चर के प्रति अपनी नापसंदगी को खुलकर जाहिर किया और लोगों द्वारा अपनी ज़रूरतें पूरी करने के तरीके पर सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा कि हर महिला और पुरुष की ज़रूरतें होती हैं, लेकिन हम उन्हें कैसे पूरा करें? यही सवाल है। या तो हम इसे अच्छे तरीके से करते हैं, या फिर हम इसे और भी बेढंगे तरीके से करते हैं। जैसे हर रात किसी की तलाश में घर से निकलना? आजकल डेटिंग का यही मतलब है, और यह एक भयावह स्थिति है।

अपनी बात दोहराते हुए कंगना ने इसे "नीच बात" तक कह दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि वह ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों से बातचीत करने की कल्पना भी नहीं कर सकतीं। जब होस्ट ने माहौल को और उनकी बातों को संभालने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने उससे कहा कि "आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्योंकि आपको डर है कि कोई आपको इस राय के लिए ट्रोल किया जाएगा। क्या आप अपने छोटे भाई या बहन के लिए भी यही चाहेंगे? मुझे नहीं लगता कि कोई भी आम इंसान, जिसे कोई समस्या नहीं है, वह डेटिंग ऐप पर जाना पसंद करेगा। लोग मान्यता चाहते हैं और जिनमें आत्मविश्वास की कमी होती है, वे ऐसी जगहों पर जाते हैं।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सही इंसान आफिर या कॉलेज में, या परिवार द्वारा तय किए गए परिचय के ज़रिए मिल सकते हैं। कंगना ने कहा कि आपको अच्छे लोग उन दफ़्तरों में मिलते हैं जहाँ आप काम करते हैं, या जिन कॉलेजों में आप पढ़ते हैं, या उन साथियों में जो आपके माता-पिता आपके लिए ढूँढ़ते हैं।" डेटिंग ऐप इस्तेमाल करने वालों को ज़िंदगी में असफल बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि आपको डेटिंग ऐप्स पर मेरे जैसे लोग नहीं मिलेंगे। आपको वहां सिर्फ़ हारे हुए लोग मिलेंगे, ऐसे लोग जिन्होंने ज़िंदगी में कुछ हासिल नहीं किया... अगर आप दफ़्तर में, अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के ज़रिए किसी से नहीं मिल पाए हैं, और आप किसी डेटिंग ऐप पर पहुंच गए हैं, तो सोचिए आप किस तरह के इंसान हैं।

फिर बात लिव-इन रिलेशनशिप पर की गई। इस बारे में कंगना ने कहा कि ये महिलाओं के लिए ख़ास तौर पर नुकसानदेह हैं। उन्होंने कहा कि शादी पर लोगों को विश्वास करना चाहिए। क्योंकि ये स्थिरता और सुरक्षा प्रदान करता है। "हमारे समाज में विवाह बहुत महत्वपूर्ण हैं, और यह एक ऐसा वादा है जो पुरुष अपनी पत्नी के प्रति वफ़ादार रहने के लिए करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें