Kangana Ranaut: एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर बेबाकी से अपनी बात रखी है। जी हां, मामला है 25 ओटीटी ऐप के बैन का। अश्लील कंटेंट दिखाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का चाबुक चल गया है। सरकार ने इन एप को बंद कर करने के आदेश दे दिए हैं। 25 जुलाई, 2025 को सरकार ने 25 ऐसे ऐप्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जो सॉफ्ट पोर्न या यौन कंटेंट को सर्व कर रहे थे। इसमें लिस्ट में उल्लू, ALTT, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स, बूमेक्स, गुलाब ऐप, हॉटएक्स VIP और मोजफ्लिक्स जैसे कई एप के नाम शामिल हैं।