Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी कई शानदार फिल्मों से लोगों का दिल जीता है। इस साल कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज तो हुई, लेकिन बॉक्स आफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस करने में विफल रही।
'इमरजेंसी' की असफलता के बाद अब कंगना रनौत अब फिल्म 'क्वीन 2' (Queen 2) और 'तनु वेड्स मनु 3' (Tanu Weds Manu 3) के लिए विकास बहल और आनंद एल राय के साथ फिर से काम करने को लेकर कमर कस चुकी है। ये दोनों ही फिल्में कंगना के करियर की बेहद शानदार और सफल फिल्मों में से एक हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत ने अब 'क्वीन 2' और 'तनु वेड्स मनु 3' के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत विकास बहल और आनंद एल राय के इन दोनों फिल्मों के लिए हरी झंडी दिखा चुकी हैं। विकास बहल पहले ही 'क्वीन 2' की स्क्रिप्ट पूरी कर चुके हैं। इस मूवी की शूटिंग नवम्बर में शुरू हो जाएगी। फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेश में भी शूट किया जाना है। विकास ने फिल्म की लोकेशन फाइनल कर ली है।
वहीं बात 'तनु वेड्स मनु 3' की करें तो इस मूवी का निर्देशन आनंद एल राय करने वाले हैं। आनंद एल राय ने भी इस मूवी की स्क्रिप्ट पूरी तैयार कर ली है। इस मूवी में कंगना रनौत के साथ आर माधवन एक बार फिर स्क्रीन पर जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं। 'क्वीन 2' और 'तनु वेड्स मनु 3' कंगना रनौत के फ़िल्मी करिए को एक बार फिर से पटरी पर ला सकती हैं।
बात करें एक्ट्रेस की पिछली फिल्म इमरजेंसी की तो कंगना रनौत ने इमरजेंसी का ना केवल निर्देशन किया है बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी वही थीं। इमरजेंसी आजादी के बाद भारत के इतिहास के सबसे उथल-पुथल भरे अध्यायों में से एक पर बेस्ड है। यह फिल्म 1975 से 1977 के 21 महीनों के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई देश भर में इंरजेंसी पर आधारित है। कंगना रनौत ने इमरजेंसी में इंदिरा गांधी का लीड रोल किया है। फिल्म के सहायक कलाकारों में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और विशाक नायर ने भी अहम किरदार निभाए हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।