Get App

NSE का IPO जल्द, अगले 8-9 महीनों में हो सकती है लिस्टिंग: CEO आशीषकुमार चौहान

NSE IPO: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अब अगले 8 से 9 महीनों के भीतर आ सकता है। NSE के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने मंगलवार को बताया कि जैसे ही NSE को सेबी (SEBI) से जरूरी मंजूरी मिलती है, उसके 8-9 महीने बाद लिस्टिंग संभव है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 10:17 AM
NSE का IPO जल्द, अगले 8-9 महीनों में हो सकती है लिस्टिंग: CEO आशीषकुमार चौहान
NSE IPO: स्टॉक मार्केट को इस आईपीओ का लंबे समय से इंतजार है

NSE IPO: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अब अगले 8 से 9 महीनों के भीतर आ सकता है। स्टॉक मार्केट को इस आईपीओ का लंबे समय से इंतजार है। NSE के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने मंगलवार को बताया कि जैसे ही NSE को सेबी (SEBI) से जरूरी मंजूरी मिलती है, उसके 8-9 महीने बाद लिस्टिंग संभव है।

चौहान ने CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कहा, “जिस दिन एनओसी (NOC) मिल जाएगी, उसके 8-9 महीने बाद तक लिस्टिंग होने की संभावना है।” उन्होंने बताया कि NSE की शेयरहोल्डिंग पहले से ही काफी व्यापक है। उन्होंने कहा, “हम 100% पब्लिक हैं। हमारे पास करीब 1.72 लाख शेयरधारक पहले से ही मौजूद हैं।” । यह शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर NSE को उन दूसरी कंपनियों से अलग बनाती है जो आईपीओ की तैयारी कर रही हैं।

NSE है भारत की पहली फिनटेक

चौहान ने NSE को भारत की पहली और सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी बताया। उन्होंने कहा कि एक्सचेंज ने भारत में कैपिटल फॉर्मेशन को उस स्तर पर संभव बनाया है, जो समान प्रति व्यक्ति आय वाले दूसरे देशों में बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने भरोसे और गवर्नेंस को NSE की सफलता की नींव बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें