Blast in J&K: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार (11 सितंबर) को संदिग्ध विस्फोट होने से इलाके में दहशत फैल गई। सूत्रों के मुताबिक यह विस्फोट डोडा में जमई मस्जिद के पास डुमरी मोहल्ले में हुआ। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। इस सिलसिले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद 80 से अधिक लोगों को हिरासत में लिए जाने तथा प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पों के बाद जिले तथा आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त है।