Get App

Hong Kong vs Bangladesh Match Preview: आज हांगकांग और बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Hong Kong vs Bangladesh Match Preview: जून 2024 में हुए वर्ल्ड कप के बाद से यह सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। भारत की मेजबानी में यूएई में होने जा रहे इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 5:24 PM
Hong Kong vs Bangladesh Match Preview: आज हांगकांग और बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
तीसरे मैच यानी बांग्लादेश और हांगकांग के मुकाबले में मौसम कोई खलल नहीं डालेगी

Hong Kong vs Bangladesh Match Preview : टी20 क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर शुरू हो गया है। क्रिकेट फैंस को एशिया कप में एक बार फिर से रोमांच, एक्शन और ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। मंगलवार यानी 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो गई है। एशिया कप में ग्रुप स्टेज पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया, इस मैच में हांगकांग को करारी हार मिली थी। वहीं एशिया कप में हांगकांग अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ 10 सितंबर खेलेगा। बांग्लादेश और हांगकांग के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 8.00 बजे से खेला जाएगा।

जून 2024 में हुए वर्ल्ड कप के बाद से यह सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। भारत की मेजबानी में यूएई में होने जा रहे इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप A में और अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग को ग्रुप B में रखा गया है। मैच से पहले जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में

प्लेइंग इलेवन

सबसे पहले बात करते हैं बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में - बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन में लिट्टन दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हसन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदॉय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम शामिल हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें