Hong Kong vs Bangladesh Match Preview : टी20 क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर शुरू हो गया है। क्रिकेट फैंस को एशिया कप में एक बार फिर से रोमांच, एक्शन और ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। मंगलवार यानी 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो गई है। एशिया कप में ग्रुप स्टेज पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया, इस मैच में हांगकांग को करारी हार मिली थी। वहीं एशिया कप में हांगकांग अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ 10 सितंबर खेलेगा। बांग्लादेश और हांगकांग के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 8.00 बजे से खेला जाएगा।