Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 34 पैसे कमजोर होकर 88.44 के स्तर पर बंद हुआ है। इंट्राडे में डॉलर के मुकाबले रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाता दिखा। रुपए ने आज के सत्र में 88.46 का रिकॉर्ड निचला स्तर भी छुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रुपये की गिरावट को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई वोलैटिलिटी को कम करने के लिए डॉलर बेच सकता है। रुपये में कमजोरी ऐसे दिन आई है जब एशियाई मुद्राओं में भी गिरावट आई है। उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। 11 सितंबर को एशियाई करेंसीज में मामूली गिरावट देखने को मिली है। दक्षिण कोरियाई वॉन 0.32 प्रतिशत, जापानी येन 0.30 प्रतिशत, सिंगापुर डॉलर 0.16 प्रतिशत और फिलीपीन पेसो 0.13 प्रतिशत गिरा है।