Black+Decker Supreme Series के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Black+Decker Supreme Series में QLED 4K Ultra HD डिस्प्ले दी गई हैं जो एक बिलियन से ज्यादा कलर्स को रेंडर कर सकती हैं। इन्हें HDR10 और Dolby Vision के साथ पेयर किया गया है ताकि कॉन्ट्रास्ट स्ट्रॉन्ग हो और डीटेल और गहराई से दिखे। इस सीरीज में ग्राहकों को 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच स्क्रीन साइज ऑप्शन मिल जाएंगे। इनमें स्लिम बेजल्स और एक रिफाइंड डिजाइन मिलता है। मोशन हैंडलिंग के लिए MEMC टेक्नोलॉजी दी गई है, वहीं, AI अपस्केलिंग और माइक्रो डिमिंग अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन्स के हिसाब से कंटेंट को अडैप्ट करती हैं।
Supreme Series में ऑडियो के लिए 80W तक बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं और घर पर ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे। इनमें Google Assistant के जरिए वॉयस कमांड भी दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही कंटेंट को स्मार्टफोन से कास्ट भी किया जा सकता है। एडिशनल फीचर्स में AI पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2 और Google Meet इंटीग्रेशन शामिल हैं। इसके अलावा, ये टीवी Google TV पर चलते हैं और Android 14 बेस्ड हैं, जिससे Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, YouTube और दूसरे ऐप्स का इजी एक्सेस मिलता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें HDMI 2.1 eARC सपोर्ट के साथ, USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट दिए गए हैं, जो गेमिंग और मीडिया प्लेबैक दोनों को सपोर्ट करते हैं। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए टीवी में DynamIQ डुअल AI प्रोसेसर के साथ IMG BXE GPU, 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है।
Black+Decker Supreme Series की कीमत और उपलब्धता
Supreme Series स्मार्ट टीवी मॉडल्स को आप Amazon से खरीद पाएंगे। हालांकि, ये प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म पर अभी उपलब्ध नहीं है। वहीं, कंपनी ने अभी तक इनकी कीमत का भी ऐलान नहीं किया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के अलावा ग्राहक मॉडल्स को ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीद सकते हैं।