Get App

Rafale : अबतक की सबसे बड़ी डील करने जा रही है IAF, जानें राफेल लड़ाकू विमान को लेकर क्या है प्लान

Rafale : रक्षा मंत्रालय 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत 114 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इन विमानों का निर्माण फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन भारतीय एयरोस्पेस कंपनियों के सहयोग से करेगी। भारतीय वायु सेना इस सौदे के लिए पहले ही डिटेल रिपोर्ट सौंप चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 5:07 PM
Rafale : अबतक की सबसे बड़ी डील करने जा रही है IAF, जानें राफेल लड़ाकू विमान को लेकर क्या है प्लान
Rafale : भारतीय वायुसेना लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है।

Rafale :  भारतीय वायुसेना लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। वहीं देश की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए भारतीय वायु सेना ने 114 राफेल लड़ाकू विमान अपने बेड़े में शामिल करने का प्लान बनाया है। वायु सेना ने ये प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को सौंपा है और इसके लागू होने पर यह लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का देश का सबसे बड़ा रक्षा समझौता बन जाएगा।

वायु सेना का बेड़े में शामिल हो सकते हैं 114 राफेल  

एएनआई के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत 114 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इन विमानों का निर्माण फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन भारतीय एयरोस्पेस कंपनियों के सहयोग से करेगी। भारतीय वायु सेना इस सौदे के लिए पहले ही डिटेल रिपोर्ट सौंप चुकी है, जिसे अब रक्षा, वित्त सहित मंत्रालय के अलग-अलग विभाग देख रहे हैंइसके बाद यह प्रस्ताव रक्षा सचिव की अध्यक्षता वाले डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड और फिर डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल के सामने रखा जाएगा।

 लाख करोड़ की योजना

बता दें कि 2 लाख करोड़ से अधिक की इस योजना के तहत शर्त है कि 60% से ज्यादा पुर्जे भारत में ही तैयार किए जाएंमंजूरी मिलने पर यह सौदा भारतीय वायुसेना के राफेल बेड़े को काफी मजबूत करेगा। फिलहाल वायुसेना के पास 36 राफेल हैं और नौसेना ने 26 और विमानों का ऑर्डर दिया है। इस तरह भविष्य में भारत के पास कुल 176 राफेल विमान हो सकते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर में निभाया था अहम रोल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें