Get App

Rani Mukerji और Kajol का दुर्गा पूजा में दिखा अलग अंदाज, साड़ियों में दिखीं बंगाली ब्यूटीज

Rani Mukerji और Kajol ने मुंबई में दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन में पारंपरिक साड़ियों में शिरकत की, जहां परिवार और फैंस ने भावुक माहौल के बीच उनकी 'टीना-अंजली' जोड़ी को खूब सराहा।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 9:28 AM
Rani Mukerji और Kajol का दुर्गा पूजा में दिखा अलग अंदाज, साड़ियों में दिखीं बंगाली ब्यूटीज

रानी मुखर्जी और काजोल ने मुंबई में आयोजित दुर्गा पूजा के भव्य समारोह में पारंपरिक साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। इस खास मौके पर दोनों एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस ने ‘टीना-अंजली’ के री-यूनियन की यादें ताजा कर दीं।

पारंपरिक साड़ियों में दिखीं बंगाली ब्यूटीज

इस बार भी मुखर्जी परिवार द्वारा हर साल की तरह दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें रानी ने वाइट मटका सिल्क साड़ी और सिंपल जूलरी पहनी, वहीं काजोल ट्रेडिशनल गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ रेड ब्लाउज में नजर आईं। दोनों बहनों का ट्रेडिशनल बंगाली लुक हर किसी को आकर्षित कर गया। छोटी बहन तनीशा भी पंडाल में शामिल हुईं और तीनों ने परिवार, फैंस के साथ ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें