Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजजदीक आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। हर सीट पर जीत सुनिश्चित करने के मजबूत इरादे के साथ, पार्टी ने अलग-अलग राज्यों के 45 'विशेष' नेताओं को बिहार चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंप दी है। बता दें कि बिहार में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने 4-5 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त प्रदेश का दौरा करने वाले है। इसके बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। आइए आपको बताते हैं क्या बीजेपी की 'स्पेशल 45' की रणनीति।