Get App

Bihar Assembly Elections: बीजेपी की बिहार फतह की तैयारी! चुनावी रण में उतारे 'स्पेशल 45' नेता, हर सीट पर होगी पैनी नजर

Bihar Assembly Elections: बीजेपी ने इन 45 नेताओं में से प्रत्येक को बिहार के एक-एक लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है। आगे आने वाले हफ्तों में इन नेताओं को विधानसभा स्तर पर भी तैनात किया जाएगा। हर नेता के पास छह विधानसभा क्षेत्रों को संभालने का काम होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 11:05 AM
Bihar Assembly Elections: बीजेपी की बिहार फतह की तैयारी! चुनावी रण में उतारे 'स्पेशल 45' नेता, हर सीट पर होगी पैनी नजर
बिहार में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने 4-5 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त प्रदेश का दौरा करने वाले है

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजजदीक आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। हर सीट पर जीत सुनिश्चित करने के मजबूत इरादे के साथ, पार्टी ने अलग-अलग राज्यों के 45 'विशेष' नेताओं को बिहार चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंप दी है। बता दें कि बिहार में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने 4-5 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त प्रदेश का दौरा करने वाले है। इसके बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। आइए आपको बताते हैं क्या बीजेपी की 'स्पेशल 45' की रणनीति।

एक नेता, एक लोकसभा क्षेत्र

बीजेपी ने इन 45 नेताओं में से प्रत्येक को बिहार के एक-एक लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है। आगे आने वाले हफ्तों में इन नेताओं को विधानसभा स्तर पर भी तैनात किया जाएगा। औसतन हर नेता के पास छह विधानसभा क्षेत्रों को संभालने का काम होगा। इस रणनीति का मुख्य लक्ष्य जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व के बीच सीधा और मजबूत तालमेल स्थापित करना है।

अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनी रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें