Get App

Infosys' Biggest Share Buyback: ₹18000 करोड़ के प्रपोजल पर शेयरहोल्डर्स कब कर सकेंगे वोटिंग? शेड्यूल हुआ घोषित

Infosys' Biggest Share Buyback: के बोर्ड ने 11 सितंबर 2025 को अपने सबसे बड़े शेयर बायबैक प्रोग्राम को मंजूरी दी थी। इंफोसिस ने इसके पहले साल 2017, 2019, 2021 और 2022 में भी शेयरों का बायबैक किया था। शेयर एक साल में 23 प्रतिशत और 6 महीनों में 10 प्रतिशत नीचे आया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 10:24 AM
Infosys' Biggest Share Buyback: ₹18000 करोड़ के प्रपोजल पर शेयरहोल्डर्स कब कर सकेंगे वोटिंग? शेड्यूल हुआ घोषित
बायबैक के तहत Infosys 1800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अपने शेयर वापस खरीदेगी।

आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने सबसे बड़े शेयर बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स से 18000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने वाली है। इस बायबैक के प्रपोजल पर शेयरहोल्डर्स का अप्रूवल जरूरी है। शेयरहोल्डर्स पोस्टल बैलेट के जरिए रिमोट ई-वोटिंग 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 4 नवंबर 2025 को शाम 5 बजे तक कर सकेंगे। इंफोसिस ने शेयर बाजारों को बताया है कि पोस्टल बैलेट उन शेयरहोल्डर्स को भेजे जा रहे हैं, जिनके नाम कट ऑफ डेट 22 सितंबर 2025 तक शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी के रिकॉर्ड्स में थे और जिनके ईमेल कंपनी या डिपॉजिटरीज के पास रजिस्टर थे।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के लिए कंपनी, NSDL की सर्विसेज ले रही है। इंफोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी है। इसके बोर्ड ने 11 सितंबर 2025 को अपने सबसे बड़े शेयर बायबैक प्रोग्राम को मंजूरी दी थी।

किस भाव पर होगा बायबैक

Infosys कह चुकी है कि बायबैक योजना के तहत वह 1800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अपने शेयर वापस खरीदेगी। इंफोसिस अपने शेयरहोल्डर्स से 10 करोड़ फुली पेड अप इक्विटी शेयरों का बायबैक करेगी, जो कंपनी की कुल पेड अप इक्विटी कैपिटल का 2.41 प्रतिशत है। कंपनी के इस कदम से शेयरहोल्डर्स को वैल्यू लौटाने और निवेशकों के भरोसे को मजबूत करने में मदद मिलने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें