EMS Shares : पूरे EMS सेक्टर में आज तेज गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजों से अबंर एंटरप्राइजेज में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में ये शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूटकर FNO का टॉप लूजर बना है। वही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और केयंस में भी भारा बिकवाली देखने को मिली है। PG इलेक्ट्रोप्लास्ट भी 21.20 रुपए यानी 3.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 528 रुपए के आसपास जाता दिखा। वहीं, Kaynes Technology India 135.50 रुपए यानी 2.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 6219 रुपए के आसपास ट्रेड करता नजर आया।
