Get App

EMS Shares : पूरे EMS सेक्टर में आज तेज गिरावट, 10% से ज्यादा टूटकर FNO का टॉप लूजर बना अबंर एंटरप्राइजेज

EMS Shares : अंबर एंटरप्राइसेस 1 हफ्ते में 12 फीसदी तो 1 महीने में 14 फीसदी टूटा है। केयन्स की बात करें तो ये शेयर 1 हफ्ते में 7 फीसदी तो 1 महीने में 13 फीसदी गिरा है। Epack ड्यूरेबल्स पर नजर डालें तो ये शेयर 1 हफ्ते में 12 फीसदी और 1 महीने में भी 12 फीसदी ही टूटा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 3:40 PM
EMS Shares : पूरे EMS सेक्टर में आज तेज गिरावट, 10% से ज्यादा टूटकर FNO का टॉप लूजर बना अबंर एंटरप्राइजेज
EMS Shares : AC को लेकर ब्लूस्टार और अंबर की कमजोर कमेंट्री का असर PGELऔर Epack पर भी देखने को मिला है। ब्लूस्टार ने FY26 रेवेन्यू गाइडेंस 5 फीसदी से घटाकर फ्लैट कर दिया है

EMS Shares : पूरे EMS सेक्टर में आज तेज गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजों से अबंर एंटरप्राइजेज में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में ये शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूटकर FNO का टॉप लूजर बना है। वही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और केयंस में भी भारा बिकवाली देखने को मिली है। PG इलेक्ट्रोप्लास्ट भी 21.20 रुपए यानी 3.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 528 रुपए के आसपास जाता दिखा। वहीं, Kaynes Technology India 135.50 रुपए यानी 2.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 6219 रुपए के आसपास ट्रेड करता नजर आया।

EMS शेयरों में गिरावट

EMS शेयरों में गिरावट पर नजर डालें तो अंबर एंटरप्राइसेस 1 हफ्ते में 12 फीसदी तो 1 महीने में 14 फीसदी टूटा है। केयन्स की बात करें तो ये शेयर 1 हफ्ते में 7 फीसदी तो 1 महीने में 13 फीसदी गिरा है। Epack ड्यूरेबल्स पर नजर डालें तो ये शेयर 1 हफ्ते में 12 फीसदी और 1 महीने में भी 12 फीसदी ही टूटा है। इसी तरह सिरमा SGS ने11 हफ्ते में 3 फीसदी और 1 महीने में 7 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, PGEL में 1 हफ्ते में 8 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि, 1 महीने में इसने 2 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। डिक्सन ने 1 हफ्ते में 3 फीसदी और 1 महीने में 11 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।

क्यों टूटा अंबर एंटरप्राइसेस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें