18 And 9 Carat Gold: सोना हर भारतीय के दिल के करीब है। चाहे शादी-ब्याह हो, कोई त्योहार या इन्वेस्टमेंट की बात हो, सोने के गहनों का महत्व हमेशा बना रहता है। लेकिन जब गहनों की खरीदारी की बात आती है, तो अक्सर कन्फ्यूजन होता है कि 9 कैरेट सोना लें या 18 कैरेट?