Get App

Bihar Train News: पटना से नहीं, जानिए ये 4 ट्रेनें अब कहां से जाएंगी

Bihar Train News: पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है। 18 ट्रेनों के रूट और स्टॉपेज बदले गए हैं। कई प्रमुख ट्रेनें अब आरा और सहरसा तक जाएंगी। इससे यात्रियों को पटना पर निर्भर हुए बिना सीधा सफर करने की सुविधा मिलेगी और लंबी दूरी की यात्रा आसान होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 9:44 AM
Bihar Train News: पटना से नहीं, जानिए ये 4 ट्रेनें अब कहां से जाएंगी
Bihar Train News: आरा और सहरसा से अब कई लंबी दूरी की ट्रेनों का सीधा कनेक्शन मिलेगा

पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। क्षेत्रीय यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 18 ट्रेनों के रूट और स्टॉपेज में बदलाव किया है। अब कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का विस्तार आरा और सहरसा तक कर दिया गया है, जिससे राजधानी पटना पर निर्भरता कम होगी और यात्रियों को सीधा सफर करने की सुविधा मिलेगी। इन बदलावों के जरिए लंबी दूरी की यात्राओं में समय की बचत होगी और यात्रा अधिक आरामदायक बनेगी। विशेष रूप से भोजपुर, सीमांचल और उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए ये बड़ी राहत है।

आरा और सहरसा से अब कई लंबी दूरी की ट्रेनों का सीधा कनेक्शन मिलेगा, जिससे टिकट बुकिंग और यात्रा की योजना बनाना भी आसान होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये बदलाव यात्रियों की सुविधा और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे।

आरा से जयनगर और कोलकाता तक सीधी ट्रेन

12 सितंबर 2025 से जयनगर–दानापुर–आरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (13225/13226) सीधे आरा से जयनगर तक जाएगी। इतना ही नहीं, कोलकाता–पटना–आरा गरीब रथ एक्सप्रेस (13127/13128) भी अब आरा तक पहुंचेगी। इसके साथ आरा–राजेंद्र नगर–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (13245) और आरा–राजेंद्र नगर–कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस (13248) को भी आरा से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें