
Cyclone Montha Alert: साइक्लोन 'मोंथा' बंगाल की खाड़ी के ऊपर डेवलप हो सकता है और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तट के पास पहुंचने पर इसके एक भीषण तूफान में बदलने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना बढ़ गयी है। यह सिस्टम 27 अक्टूबर अक्टूबर 2025 की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम एवं पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान बन जाएगा। वहीं इस तूफान को लेकर भारतीय सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है ।
हाई अलर्ट पर भारतीय सेना
साइक्लोन 'मोंथा' को लेकर भारतीय सेना ने जानकारी दी कि, ईस्ट सेंट्रल अरब सागर और साउथ ईस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे चक्रवाती सिस्टम को देखते हुए भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम अगले 48 घंटों में और मजबूत होकर चक्रवात “मोंथा” का रूप ले सकता है। भारतीय सेना ने बताया कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) और संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
आ सकता है बड़ा तूफान
IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का एयरिया सोमवार सुबह एक साइक्लोन में बदल सकता है और 28 अक्टूबर की शाम या रात के दौरान एक भीषण साइक्लोनी तूफान के रूप में आंध्र प्रदेश तट को पार कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बना दबाव का क्षेत्र (डिप्रेशन) पिछले तीन घंटों में करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ा है। यह सिस्टम फिलहाल पूर्व-मध्य अरब सागर में, अक्षांश 14.0° उत्तर और देशांतर 70.6° पूर्व के पास स्थित है। यह स्थान पंजिम (गोवा) से लगभग 380 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में, अमिनिदिवी (लक्षद्वीप) से करीब 400 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और मैंगलोर (कर्नाटक) से लगभग 480 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में यह सिस्टम पूर्व-मध्य अरब सागर में उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ता रहेगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।