बाजार में बुल का जोश सुपर हाई है। कल का बाजार 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने लगातार 8वें दिन बढ़त पर क्लोजिंग ली। निफ्टी 109 प्वाइंट चढ़कर 25 हजार 114 पर बंद हुआ तो वहीं सेंसेक्स ने 356 प्वाइंट की छलांग लगाई। ऐसे में बाजार के आगे के आउटलुक औरकोटक मल्टी एसेट एलोकेशन फंड पर बात करते हुए Kotak Mahindra AMC के फंड मैनेजर देवेंद्र सिंघल (Devender Singhal) ने कहा कि पिछले साल लो लेवल से अच्छी रिकवरी दिखी थी। अभी मार्केट स्टेबल, पर हाई से नीचे है। सरकार और RBI ने कई कदम उठाए। इंटरेस्ट रेट कट, GST राहत से सपोर्ट मिलेगा। भारत का US के साथ बड़ा ट्रेड रिलेशन है। ट्रेड टैरिफ/जियोपॉलिटिकल रिस्क से चिंता बरकरार है। डोमेस्टिक कंजम्पशन सेक्टर में उम्मीद है। एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड सेक्टर पर प्रेशर संभव है।