Get App

Too Much with Kajol and Twinkle: काजोल-ट्विंकल खन्ना के शो पर पहुंचे कृति सेनन और विक्की कौशल, जमकर लगे हंसी के ठहाके

Too Much with Kajol and Twinkle: इस हफ्ते का एपिसोड टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में गेस्ट बनकर विक्की कौशल और कृति सेनन पहुंचेंगे। जहां स्टार्स खूब सारी चटपटी चिट चैट करते नजर आने वाले हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:31 PM
Too Much with Kajol and Twinkle: काजोल-ट्विंकल खन्ना के शो पर पहुंचे कृति सेनन और विक्की कौशल, जमकर लगे हंसी के ठहाके
काजोल-ट्विंकल खन्ना के शो पर कृति सेनन और विक्की कौशल ने खोले कई राज

Too Much with Kajol and Twinkle: इस हफ्ते का एपिसोड टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल लेकर आया है, ज़िंदगी से बड़ी कहानियां, हंसी से भरी बातें और ढेर सारा बॉलीवुड मसाला। काजोल और ट्विंकल के साथ इस बार जुड़ रही हैं कृति सेनन और विक्की कौशल। ये एपिसोड है हंसी, शरारत, और खुलासों से भरा एक ब्लॉकबस्टर सफर। भूतिया होटल्स से लेकर ‘कृति हील्स’ तक, ऋतिक रोशन के कॉल से लेकर होस्ट्स के कॉमन एक्स तक ये एपिसोड है पूरा का पूरा फिल्मी तड़का लगाता दिखने वाला है।

काजोल ने कहा कि कृति, मुझे याद है मेरा तुम्हारे बारे में पहला इंप्रेशन दिलवाले के सेट पर हुआ था। मैं बिना चश्मे के थी, हैदराबाद की गर्मी में खड़ी थी, और मैं सोच रही थी कि ये लंबा-चौड़ा कौन जा रहा है यहां से? (हंसते हुए) मुझे ज़्यादातर लोगों को सिर्फ बॉडी लैंग्वेज से पहचानना पड़ता था।

वहीं कृति सेनन ने कहा कि हम वहां ठहरे हुए थे, और मेरी मेकअप आर्टिस्ट ने अपने कमरे में कुछ डरावना महसूस किया। जैसे पीछे से नल खुल गया और फिर उसके सारे मेकअप प्रॉडक्ट्स अपने आप नीचे गिर गए। अगले दिन रोहित सर और टीम पेपायल पहनकर ‘छम-छम-छम’ करते हुए सबको डराने निकल पड़े!

एक्ट्रेस ने कहा कि सच कहूं तो उसकी हाइट! और वो एक वर्किंग ऐंगल से भी इंटरेस्टिंग थी। जब भी हम साथ में सीन करते थे, हमें हाइट एडजस्ट करनी पड़ती थी। खड़े होकर सीन करने के लिए मेरे पास दो तरह की हील्स थीं एक मेरी नॉर्मल हील और दूसरी 5.5 इंच की ‘कृति हील्स’। जब भी हमारे साथ चलने का सीन होता था, मुझे वही पहननी पड़ती थी। तो हां, ये मुझे काफी सरप्राइजिंग लगा।”कृति हंसते हुए जोड़ती हैं, “पहली फिल्म में तो हमने शायद ही बात की थी। दो फिल्मों के बाद जाकर हम नॉर्मल हुए।

वहीं विक्की कौशल ने बता कि मैं तब से, और आज भी, ऋतिक रोशन का बहुत बड़ा फैन हूं। जब कहो ना प्यार है आई थी, पूरा देश दीवाना था। मुझे पता चला कि पापा उनके साथ काम कर रहे हैं। मैंने कभी नहीं कहा था ‘पापा, मुझसे मिलवाओ’, क्योंकि मुझे तब फिल्म सेट का भी अंदाज़ा नहीं था। मैं दसवीं में था, और जब मैंने कहा कि मिलना है, तो पापा बोले — ‘वो तो उन्हीं बच्चों से मिलते हैं जिन्हें एक पल का जीना का स्टेप आता हो।’ फिर क्या था मैं तीन दिन तक रिहर्सल करता रहा कि जब मिलूंगा तो डांस करके दिखाऊंगा, और वो मुझसे इंप्रेस हो जाएंगे! जब आखिर में सेट पर गया, तो वो बहुत प्यारे निकले, हमने फोटो भी ली।

कृति भी ऋतिक की जबरदस्त फैन हैं और बताती हैं, “मेरे कमरे में सिर्फ एक ही एक्टर के पोस्टर थे ऋतिक रोशन। हीरोपंती रिलीज़ हुई थी, और टाइगर ने उनके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। मुझे पता नहीं था। रात के दो बजे मेरा फोन बजा, एक अनजान नंबर था। Truecaller पर देखा लिखा था ‘Hrithik Roshan’। मुझे समझने में कुछ वक्त लगा कि वो सच में कॉल कर रहे हैं! मैंने फिर सुबह उठकर वापस कॉल किया।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें