Kriti sanon: कृति सेनन का 13 साल पुराना ऑडिशन वीडियो हुआ वायरल, टू-पीस पहनने को लेकर कही थी बात

Kriti sanon: फिल्म तेरे इश्क में की हालिया सफलता के बाद कृति सेनन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई हैं। बी-टाउन की हिट मशीन मानी जाने वाली कृति ने शुरुआत में संघर्ष झेला और लगातार ऑडिशन दिए। साल 2014 में हीरोपंती से डेब्यू कर उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पहचान बनाई

अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
Kriti Sanon: ऑडिशन वीडियो में कृति का आत्मविश्वास और अपनी सीमाओं को लेकर स्पष्टता साफ नजर आती है।

हाल ही में फिल्म तेरे इश्क में की सफलता के बाद कृति सेनन ने हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बना ली है। आज उन्हें बी-टाउन की भरोसेमंद हिट मशीन माना जाता है और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफल रही हैं। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। एक समय ऐसा भी था जब कृति लगातार ऑडिशन देती थीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी। शुरुआती दौर में उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा और फिल्मों में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। तब भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत और लगन से लगातार प्रयास जारी रखा।

साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती से उनका डेब्यू हुआ, जिसने उन्हें पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी और धीरे-धीरे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं। आज कृति की मेहनत और संघर्ष उनकी सफलता की कहानी को और प्रेरणादायक बनाते हैं।

13 साल पुराना ऑडिशन वीडियो हुआ वायरल


इन दिनों सोशल मीडिया पर कृति सेनन का करीब 13 साल पुराना ऑडिशन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस अनसीन वीडियो में वह अपने प्रोफाइल के बारे में बात करती नजर आ रही हैं और साथ ही यह भी साफ कहती हैं कि वह टू-पीस कपड़े पहनने में सहज महसूस नहीं करतीं।

डेब्यू से पहले का संघर्ष भरा दौर

कृति ने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, इससे पहले वो एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस थीं और साल 2013 में कई ऑडिशन दे रही थीं। वायरल हो रहा ये वीडियो उसी दौर का बताया जा रहा है।

शुरुआत से ही साफ थी कृति की सोच

ऑडिशन वीडियो में कृति का आत्मविश्वास और अपनी सीमाओं को लेकर स्पष्टता साफ नजर आती है। ये भी जाहिर होता है कि वो शुरुआत से ही फिल्मों में बिकिनी या टू-पीस पहनने को लेकर कंफर्टेबल नहीं रही हैं। यही वजह है कि 11 साल के करियर में उन्होंने अब तक एक बार भी टू-पीस ड्रेस नहीं पहनी।

फैंस कर रहे जमकर तारीफ

इस पुराने वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कृति की ईमानदारी और साफ इरादों की जमकर सराहना कर रहे हैं। लोग उनके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की तारीफ करते नहीं थक रहे।

आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में कृति

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म कॉकटेल 2 में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा उनका नाम सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किक 2 से भी जोड़ा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस को रिप्लेस कर सकती हैं, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।

Arshad Warsi: ‘मारिया के घरवाले चाहते थे 9-5 वाला कैथोलिक लड़का, मिला बेरोजगार मुस्लिम’... अरशद वारसी ने सुनाया इंटरफेथ शादी का किस्सा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।