Kriti Sanon: देशभर में शुक्रवार यानी आज करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड की हसीनाए भी फेस्टिवल पर मेहंदी और सरगी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। वहीं कृति सेनन करवाचौथ पर अपनी मां को सजाने में बिजी रहीं। कृति ने बहुत प्यारा मेहंदी का डिजाइन मां के हाथों में बनाया है और अपने पिता का नाम भी लिखा है।