Get App

Kusha Kapila Birthday: कुशा कपिला की बर्थडे पार्टी में बस्सी के साथ दिखीं खास दोस्ती, फिर छिड़ी डेटिंग की चर्चाएं

Kusha Kapil Dating Rumours: कुशा कपिला की 36वीं बर्थडे पार्टी में अनुभव सिंह बस्सी के साथ उनकी सेल्फी और ग्रुप फोटो वायरल होने पर एक बार फिर उनके रिलेशनशिप की अफवाहें तेज हो गईं। पार्टी की तस्वीरों और बस्सी के स्पेशल विश ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा को और बढ़ा दिया।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 2:31 PM
Kusha Kapila Birthday: कुशा कपिला की बर्थडे पार्टी में बस्सी के साथ दिखीं खास दोस्ती, फिर छिड़ी डेटिंग की चर्चाएं

20 सितंबर को कुशा कपिला ने अपने 36वें जन्मदिन का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया। इस जश्न की सबसे खास बात यह रही कि हर साल की तरह इस बार भी उनका जन्मदिन हंसी-मजाक और दोस्तों की मौजूदगी से गुलजार रहा। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों ने पार्टी की रौनक और भी बढ़ा दी, लेकिन फैंस की नजरें एक खास चीज पर टिक गईं वो है कुशा और मशहूर कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी की बॉन्डिंग।

कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "hbd 2 me... जन्मदिन मनाने का असली मतलब वे लोग हैं, जो आपके लिए समय निकालकर आपके साथ जश्न मनाने आते हैं।" इन तस्वीरों में वे दोस्तों के साथ मस्ती करती, गाना गाती, डांस करती और तीन-लेयर के केक के साथ केक कटिंग करती नजर आईं। सारे गेस्ट्स किसी न किसी अंदाज में पार्टी का मजा लेते नजर आ रहे थे, लेकिन अनुभव सिंह बस्सी के साथ उनकी सेल्फीज और ग्रुप फोटो ने सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाहों को फिर हवा दे दी।

बस्सी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कुशा के लिए दिलचस्प अंदाज में विश किया और कैप्शन में लिखा कि "बर्थडे पार्टी ऐसी हो कि बंदे बिना बिलेटेड के विश ही ना कर पाएं... इस साल इतनी तरक्की करो कि समुंदर घर के अंदर लेना पड़ जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें