Get App

Udaipur Billionaire Wedding: उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में जमकर झूमी माधुरी दीक्षित, 'डोला रे डोला' गाने पर दिखाए कातिलाना मूव्स

Udaipur Billionaire Wedding: झीलों के शहर उदयपुर में अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपनी परफॉर्मेंस से रंगीन शाम में चार चांद लगा दिए।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 11:37 AM
Udaipur Billionaire Wedding: उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में जमकर झूमी माधुरी दीक्षित, 'डोला रे डोला' गाने पर दिखाए कातिलाना मूव्स
उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में जमकर झूमी माधुरी दीक्षित

Udaipur Billionaire Wedding: अमेरिकी अरबपति की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की उदयपुर में हो रही रॉयल और सितारों से सजी शादी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। जहां बॉलीवुड सितारों ने शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉम किया। इस कपल की मेहंदी में माधुरी दीक्षित के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। माधुरी दीक्षित अपने फेमस गाने को रीक्रिएट किया है।

वीडियो में, माधुरी हरे रंग के शिमरी लहंगे और गुलाबी दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने देवदास के गाने डोला रे डोला के अपने हुक स्टेप को किया और अपनी एनर्जेटिक परफॉमेंस से मंच पर चार चांद लगा दिए। फैंस को उनका यह अंदाज़ पसंद आया, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि काश ऐश्वर्या राय भी वहां होतीं और ओरिजिनल गाने की तरह उनके साथ परफॉर्म करतीं।

एक कमेंट में लिखा था, "बहुत बढ़िया। लेकिन ऐश्वर्या राय भी होतीं तो और भी अच्छा होता।" एक और ने लिखा, "काश ऐश्वर्या भी होतीं।" एक यूजर ने माधुरी की एक्टिंग की तारीफ़ करते हुए लिखा, "वह बेहद खूबसूरत हैं।" एक और ने कमेंट किया, "उनकी खूबसूरती सदाबहार है।" एक और कमेंट में लिखा था, "यह तो पागलपन है।"

View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें