Udaipur Billionaire Wedding: अमेरिकी अरबपति की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की उदयपुर में हो रही रॉयल और सितारों से सजी शादी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। जहां बॉलीवुड सितारों ने शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉम किया। इस कपल की मेहंदी में माधुरी दीक्षित के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। माधुरी दीक्षित अपने फेमस गाने को रीक्रिएट किया है।
