Get App

थियेटर में धमाल मचाने वाली 'महावतार नरसिम्हा' के OTT रिलीज पर आई बड़ी खबर, जानें मेकर्स ने क्या कहा

Mahavatar Narsimha OTT Release: ‘महावतार नरसिम्हा’ के डायरेक्टर अश्विन कुमार और उनकी टीम ने स्पष्ट किया है कि ये फिल्म अभी सिर्फ सिनेमाघरों में ही देखी जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों से अपील की कि ओटीटी पर फिल्म के रिलीज होने की अफवाहों पर ध्यान न दें

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 6:28 PM
थियेटर में धमाल मचाने वाली 'महावतार नरसिम्हा' के OTT रिलीज पर आई बड़ी खबर, जानें मेकर्स ने क्या कहा
ये फिल्म अभी सिर्फ सिनेमाघरों में ही देखी जा सकती है

Mahavatar Narsimha OTT Release: अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म की स्टोरी, शानदार एनीमेशन और इसकी आध्यात्मिक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस एनिमेशन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कुछ दिनों पहले इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें आई थी की ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटाफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। वहीं अब इस फिल्म के मेकर्स ने बताया कि ये फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है।

मेकर्स ने बताया ओटीटी रिलीज पर कही ये बात

फिल्म के निर्माता क्लीम प्रोडक्शंस ने अपनी एक्स टाइमलाइन पर स्पष्टीकरण देते हुए लिखा, "हम महावतार नरसिम्हा और ओटीटी पर हो रही चर्चाओं के लिए आभारी हैं, लेकिन फिलहाल यह फिल्म सिर्फ दुनियाभर के सिनेमाघरों में ही चल रही है। अभी तक कोई ओटीटी डील फाइनल नहीं हुई है। कृपया केवल हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी अपडेट पर ही भरोसा करें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें