Mahavatar Narsimha OTT Release: अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म की स्टोरी, शानदार एनीमेशन और इसकी आध्यात्मिक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस एनिमेशन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।