Get App

नए संवत में शेयर बाजार दे सकता है 15% तक रिटर्न, निफ्टी के लिए एक्सपर्ट ने दिया 30,000 का टारगेट

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए नया संवत 2082 शानदार रह सकता है। कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एंड एडवाइजर्स के फाउंडर और सीआईओ विकास खेमानी का मानना है कि निफ्टी अगले संवत तक 29,000 से 30,000 अंकों के दायरे में पहुंच सकता है। उन्होंने यह बात मनीकंट्रोल के साथ एक खास बातचीत में कही

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 10:33 AM
नए संवत में शेयर बाजार दे सकता है 15% तक रिटर्न, निफ्टी के लिए एक्सपर्ट ने दिया 30,000 का टारगेट
कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एंड एडवाइजर्स के विकास खेमानी का मानना है कि IT सेक्टर अब कॉन्ट्रा निवेश के लिए अच्छे दिख रहे हैं

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए नया संवत 2082 शानदार रह सकता है। कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एंड एडवाइजर्स के फाउंडर और सीआईओ विकास खेमानी का मानना है कि निफ्टी अगले संवत तक 29,000 से 30,000 अंकों के दायरे में पहुंच सकता है। उन्होंने यह बात मनीकंट्रोल के साथ एक खास बातचीत में कही। खेमानी का कहना है कि आने वाले महीनों में बाजार को सबसे बड़ी बढ़त विदेशी निवेश से मिल सकती है।

उन्होंने कहा, “अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर ब्याज दरों में कटौती होती है, तो उभरते बाजारों में विदेशी पूंजी का आना तेज होगा और भारत इसका सबसे बड़ा लाभार्थी हो सकता है।”

IT सेक्टर में दिखेगी नई चमक

खेमानी का मानना है कि IT सेक्टर, जिसके वैल्यूएशन में पिछले चार सालों से गिरावट देखी जा रही थी, अब कॉन्ट्रा निवेश के लिए सबसे अच्छा मौका मुहैया कर रहा है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), अमेरिका में मंदी की आशंका और H-1B वीजा बैन जैसी चिंताएं अब काफी हद तक शेयरों में शामिल हो चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें