Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए नया संवत 2082 शानदार रह सकता है। कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एंड एडवाइजर्स के फाउंडर और सीआईओ विकास खेमानी का मानना है कि निफ्टी अगले संवत तक 29,000 से 30,000 अंकों के दायरे में पहुंच सकता है। उन्होंने यह बात मनीकंट्रोल के साथ एक खास बातचीत में कही। खेमानी का कहना है कि आने वाले महीनों में बाजार को सबसे बड़ी बढ़त विदेशी निवेश से मिल सकती है।
