Mandala Murders Review: वाणी कपूर की नई माइथोलॉजिकल सस्पेंस थ्रिलर सीरीज 'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रिम हो रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एसपी री थॉमस का किरदार निभा रही हैं, जो ‘यंत्र, ऊर्जा और वरदान’ की रहस्यमय दुनिया को समझने की कोशिश करती हैं। इस सीरीज के कुल 8 पार्ट है, जिसके हर एपिसोड में एक नया राज खुलता है। ये सीरीज अनुष्ठानिक हत्याएं, राक्षस पूजा और एक पौराणिक पंथ जुड़ा है।इसकी कहानी की शुरुआत चरणदासपुर नाम के एक गांव से होती है, जहां पर पुराने जमाने की लोककथाएं, खौफनाक बलि-प्रथाएं और पुलिस की गहन जांच-पड़ताल एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हैं। इस सीरीज को देखने से पहले जाने कैसी है ये सस्पेंस थ्रिलर सीरीज 'मंडला मर्डर'