मोहित सूरी के डायरेक्शन वाली फिल्म Saiyaara को शानदार ओपनिंग मिली। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म ने पहले ही दिन जहां 20 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं इसकी लीड जोड़ी को सिने लवर्स का खूब प्यार मिल रहा है। मोहित सूरी की ‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यु किया है। इस को शानदार रिव्यू मिले हैं। मगर रेडिट पर इस फिल्म के एक कोरियाई फिल्म की कॉपी होने को लेकर बहस छिड़ गई है।