Nakuul Mehta: टीवी इंडस्ट्री से जुड़े नकुल मेहता के घर खुशियों ने फिर से दस्तक दी है। फेमस एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) दूसरी बार पापा बन गए हैं। उन्होंने और जानकी ने एक प्यारी सी बेटी का वेलकम किया है जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटोज पर फैंस दिलखोलकर प्यार लुटा रहे हैं।