industrial shift timings: गुजरात विधानसभा ने बुधवार (10 सितंबर) को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायकों के समर्थन से इंडस्ट्रियल शिफ्ट टाइमिंग को मौजूदा 9 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे प्रतिदिन करने संबंधी संशोधन विधेयक को पारित कर दिया। 'कारखाना (गुजरात संशोधन) विधेयक 2025' महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ शाम सात बजे से सुबह छह बजे के बीच नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति देता है।