Get App

GST सुधार और स्थिर ब्याज दर का असर! क्या फेस्टिव सीजन के दौरान सस्ते में मिलेगा घर?

जीएसटी कटौती और स्थिर रेपो रेट से त्योहारी सीजन में घरों की खरीद बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही डेवलपर्स आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, फेस्टिव सीजन के दौरान घरों की खरीद 20% तक बढ़ जाती है। उनका मानना है कि इस बार घर खरीदारों को सस्ते में मकान मिल सकते हैं। जानिए डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 7:50 PM
GST सुधार और स्थिर ब्याज दर का असर! क्या फेस्टिव सीजन के दौरान सस्ते में मिलेगा घर?
लग्जरी और प्रीमियम हाउसिंग सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है।

नवरात्रि से लेकर दिवाली तक का समय यानी त्योहारी सीजन भारत में हमेशा शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान लोग सोना, चांदी, बर्तन और उपहार खरीदते हैं, लेकिन घर खरीदना भी बेहद खास माना जाता है। 2025 का त्योहारी सीजन घर खरीदारों के लिए और भी बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि इस बार सरकार और डेवलपर्स दोनों की तरफ से कई फायदे मिल रहे हैं।

रेपो रेट स्थिर, EMI पर राहत

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल ब्याज दरों में सिलसिलेवार कटौती के बाद अगस्त की MPC csx हाल ही में रेपो रेट को स्थिर रखा है। इसका सीधा मतलब है कि होम लोन की EMI में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसे में खरीदार लंबे समय तक बिना दबाव के अपनी वित्तीय योजना बना सकते हैं और घर खरीदने का फैसला आसानी से कर सकते हैं।

GST सुधार से लागत में कटौती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें