Get App

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में नया ट्विस्ट...किचन में चोरी का रहस्य, Contestants के बैग की जांच में निकला खुलासा

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में इस बार चोरी का एक बड़ा मुद्दा सामने आया है, जो घर के माहौल को और तीखा बना रहा है। करीबी दोस्ती से लेकर नए झगड़े तक, हर पल दर्शकों को बांधे रखने वाला यह सीजन और अधिक करीब आता जा रहा है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 6:33 PM
Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में नया ट्विस्ट...किचन में चोरी का रहस्य, Contestants के बैग की जांच में निकला खुलासा

Bigg Boss 19 में इस बार एक नया और रोमांचक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। नए प्रोमो में जब कनिका सदानंद रसोई घर में जाती हैं तो उन्हें पता चलता है कि कई ग्रोसरी आइटम्स गायब हैं, जिससे पूरे घर में हड़कंप मच जाता है। इस घटना से घर के सभी प्रतियोगी द्धंदे में आने लगते हैं और उनके बैग और घर के हर कोने की तलाशी ली जाती है। इस रहस्य ने पूरे खेल को और ज्यादा सस्पेंस से भर दिया है।

इस मुद्दे को लेकर टीजर में साफ नजर आ रहा है कि घरवालों के बीच काफी बहस हो रही है और साथ ही बसीर जो बिग बॉस घर के अंदर अमाल के काफी अच्छे दोस्त हैं वो अमाल पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अभिषेक बजाज भी बाकी कन्टेस्टेंट को धमकी देते नजर आए। इस चोरी को लेकर घर में नया ड्रामा शुरू हुआ जो दर्शकों के लिए काफी इन्जॉयमेंट लेकर आने वाला है।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस सीजन में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं, जिनमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अश्नूर कौर, आवेज दरबार, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, और नतालिया जनोसेक जैसे नाम हैं। हर कंटेस्टेंट की अपनी अलग कहानी और व्यक्तित्व है जो इस शो में नई ऊर्जा और ड्रामा लेकर आएंगे।

इस सीजन का थीम “घरवालों की सरकार” है, जिसमें घर के सदस्य मिलकर फैसले लेते हैं और खेल की दिशा तय करते हैं। इस नई पॉलिसी से खेल में कई अनपेक्षित मोड़ आने की संभावना है। दर्शक इस बात को लेकर खासे उत्साहित हैं कि किस तरह से प्रतियोगी अपनी पावर का इस्तेमाल करेंगे और कैसे खेल की रणनीति बनेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें