Bigg Boss 19 में इस बार एक नया और रोमांचक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। नए प्रोमो में जब कनिका सदानंद रसोई घर में जाती हैं तो उन्हें पता चलता है कि कई ग्रोसरी आइटम्स गायब हैं, जिससे पूरे घर में हड़कंप मच जाता है। इस घटना से घर के सभी प्रतियोगी द्धंदे में आने लगते हैं और उनके बैग और घर के हर कोने की तलाशी ली जाती है। इस रहस्य ने पूरे खेल को और ज्यादा सस्पेंस से भर दिया है।