पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी अच्छे खासे लोकप्रिय पाकिस्तानी नन्हे सितारे उमर शाह की मौत की खबर से उनके फैंस बुरी तरह हिल गए हैं। उमर को पॉपुलर पाकिस्तारी टीवी शो 'जीतो पाकिस्तान' और 'शान-ए-रमजान' में उनके रोल के लिए जाना जाता है। उमर का सोमवार, 15 सितंबर को डेरा इस्माइल खान में निधन हो गया। वह 15 साल के थे। खबरों के मुताबिक, उमर शाह का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। उमर की लोकप्रियता में ‘पीछे देखो पीछे’ मीम के वायरल होने का बहुत बड़ा हाथ रहा। वह पाकिस्तान में ही नहीं हिंदुस्तान में भी अच्छे खासे फेमस थे।