Get App

Swara Bhasker: 'पति पत्नी और पंगा' ने स्वरा भास्कर की मैरिड लाइफ डाला गहरा असर, बोलीं- अब मैं अपने रिश्ते में....

Swara Bhasker: शो “पति पत्नी और पंगा” में नजर आने वाली स्वरा भास्कर ने शो को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने शो से बाहर आने के बाद इसका एक्सपीरिएंस शेयर किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 2:38 PM
Swara Bhasker: 'पति पत्नी और पंगा' ने स्वरा भास्कर की मैरिड लाइफ डाला गहरा असर, बोलीं- अब मैं अपने रिश्ते में....
'पति पत्नी और पंगा' ने स्वरा भास्कर को रिश्ते देखने का दिया अलग नजरिया

Swara Bhasker: हाल ही में "पति पत्नी और पंगा" शो को अलविदा कहने वाली स्वरा भास्कर ने बताया कि कैसे इस शो ने उन्हें अपने पति फहाद अहमद के साथ अपने रिश्ते को देखने का एक नया नज़रिया दिया है।। मीडिया के साथ शेयर किए गए अपने अनुभव में, "वीरे दी वेडिंग" की अभिनेत्री ने बताया कि शो में उनका सफ़र उनके जीवन के सबसे इमोशनल अनुभवों में से एक बन गया है।

इस बारे में बात करते हुए, स्वरा ने कहा, "सच कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि "पति पत्नी और पंगा" मेरे दिल के इतने करीब होगा। जब मैंने इस शो के लिए हामी भरी थी, तो मुझे लगा था कि यह मज़ेदार और हल्के-फुल्के पलों से भरपूर होगा। लेकिन यह बहुत ही वास्तविक और इमोशनल निकला। इसने मुझे अपने रिश्ते को देखने का एक नया नजरिया दे दिया है।"

स्वरा ने यह भी बताया कि रियलिटी शो में काम करने से उन्हें और फहाद को एक-दूसरे को और ज्यादा समझने का मौका मिला। "हर काम और चुनौती ने हमें और एक दूसरे के करीब ला दिया है। हमने एक-दूसरे के नए पहलुओं को जाना और महसूस किया कि एक रिश्ते को कामयाब बनाने के लिए कितना प्यार और धैर्य चाहिए होता है। यह कॉम्पटीशन नहीं, बल्कि कनेक्शन का मामला है।"

सेट के माहौल के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा, "एनर्जी, एक्साइटमेंट और इमोशन्नस से भरपूर था। सभी कपल बहुत सच्चे थे। हंसी थी, आंसू थे, और घर ले जाने के लिए कुछ सबक और यादें भी थी। इसने हमें याद दिलाया कि कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता और यही उसे खूबसूरत बनाता है।

'अनारकली ऑफ़ आरा' की अभिनेत्री ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने साथी प्रतियोगियों के साथ एक मज़बूत रिश्ता बनाया। उन्होंने बताया कि हालांकि शुरुआत में वे अजनबी थे, लेकिन जल्द ही वे परिवार जैसे हो गए।

स्वरा भास्कर ने लास्ट में कहा, "मैंने 'पति पत्नी और पंगा' में यह सोचकर एंट्री की थी कि यह बस एक और रियलिटी शो होगा, लेकिन मैं ऐसी यादें लेकर आई हूं, जिन्हें मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। इसने मुझे याद दिलाया कि प्यार का मतलब परफेक्ट होना नहीं है - बल्कि साथ-साथ बढ़ना, एक-दूसरे को समझना और हर उतार-चढ़ाव में मज़बूत बने रहना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें