दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला में इस बार मॉडल पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। मंदोदरी, रावण की पत्नी थीं और रामायण में उनका महत्वपूर्ण और पवित्र स्थान है। रामलीला की कमेटी ने पूनम की भूमिका को महिला सशक्तिकरण के तहत समर्थन दिया है, लेकिन अयोध्या और हनुमानगढ़ी के कई संतों ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया है। संत दिवाकराचार्य जी महाराज ने पूनम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदोदरी के चरित्र के लिए पवित्रता जरूरी है और उन्होंने बिना नाम लिए पूनम को अश्लील महिला तक कहा। संतों ने कमेटी से पूनम को रामलीला से बाहर करने की मांग की और चेतावनी दी कि विरोध जारी रहा तो उन्हें प्रदर्शन सामना करना पड़ सकता है।