Misha Agarwal Passes Away: फेमस डिजिटल क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन हो गया है। उनकी अचानक मौत की खबर ने उनके फैंस और फॉलोअर्स काफी हैरान है। दो दिन बाद वह अपना 25वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने हमें अलविदा कह दिया। मीशा के परिवार ने 25 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी कर इस दुखद घटना की जानकारी दी। बता दें मीशा अपनी मजेदार और दिलचस्प रील्स के लिए बेहद मशहूर थीं। इंस्टाग्राम पर मीशा अग्रवाल के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे।
