Get App

Sunanda Sharma: लंदन में सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ हो गया कांड, गाड़ी में तोड़फोड़ के साथ चोरी हुआ ये सामान

Sunanda Sharma: लंदन में छुट्टियां मनाने गई पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा की कार को किसी ने बुरी तरह तोड़ कर मंहगे समान चोरी कर लिए। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें कार के टूटे शीशे और बिखरे कांच नजर आ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 4:42 PM
Sunanda Sharma: लंदन में सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ हो गया कांड, गाड़ी में तोड़फोड़ के साथ चोरी हुआ ये सामान
सुनंदा शर्मा ने इमोशल होकर बताया कि लंदन में किसी ने उनकी कार को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है

Sunanda Sharma: पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इस समय चर्चा में है। हाल ही में लंदन में छुट्टियां मनाने गई सुनंदा शर्मा के साथ वहां एक बड़ा हादसा हो गया। सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। सुनंदा शर्मा ने इमोशल होकर बताया कि लंदन में किसी ने उनकी कार को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। सुनंदा शर्मा ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी कार का टूटा हुआ शीशा और पार्किंग में बिखरे कांच साफ दिखाई दे रहे थे।

इसके बावजूद सिंगर ने खुद को शांत रखा और इस पूरे डरावने एक्सपीरिएंस को शेयर किया। विडीयो में वह मुस्कुराती रहीं और इस मुश्किल वक्त में भी अपने इमोशन पर काबू बनाए रखा।

वीडियो में सुनंदा ने क्या कहा

सुनंदा शर्मा ने बताया कि, "मैं अभी लंदन में हूं और ये अभी मेरी गाड़ी किस हालत हुई पड़ी है। कार के गाड़ी के शीशों की हालत देखो, सब कुछ तोड़ दिया। गाड़ी में रखें कई कीमती चीजें भी चुरा ली गईं। चोरी हुए सामान में दो Louis Vuitton बैग, एक सूटकेस और एक हैंडबैग शामिल था देखो क्या हालत कर गए" सुनंदा शर्मा ने भावुक होकर कहा कि "चोरी हुए दोनों बैग उनकी बेहद फेवरट चीजों में से थे और उन्होंने इन्हें अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा था। सब कुछ एक झटके में चला गया, जिससे उन्हें काफी दुख हुआ।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें