Sunanda Sharma: पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इस समय चर्चा में है। हाल ही में लंदन में छुट्टियां मनाने गई सुनंदा शर्मा के साथ वहां एक बड़ा हादसा हो गया। सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। सुनंदा शर्मा ने इमोशल होकर बताया कि लंदन में किसी ने उनकी कार को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। सुनंदा शर्मा ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी कार का टूटा हुआ शीशा और पार्किंग में बिखरे कांच साफ दिखाई दे रहे थे।