India-Pakistan Asia Cup 2025 Final : भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2025 फाइनल में टीम का हिस्सा नहीं हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बताया कि पांड्या को हल्की चोट लगी है। हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह को टीम में जगह मिली है। एशिया कप 2025 में रिंकू सिंह एक भी मैच नहीं खेला है उन्हें सीधे फाइनल में टीम में जगह मिली है।
बता दें कि शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में पांड्या को चोट लगी थी। उस मैच में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों पर 2 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी की शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस को शून्य पर आउट कर दिया। लेकिन मैच खत्म होने से पहले ही वे ड्रेसिंग रूम लौट गए और आगे मैदान पर नहीं दिखे।
इस वजह से फाइनल नहीं खेल रहे पांड्या
श्रीलंका वाले मैच और फाइनल के बीच दो दिन से भी कम समय था। इसी कारण भारत ने फाइनल से पहले कोई अभ्यास सत्र नहीं किया और न ही पांड्या की फिटनेस पर सवालों के जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने बताया कि टीम से जुड़े उनके सूत्रों ने उन्हें जानकारी दी है कि पांड्या को श्रीलंका के मैच के दौरान स्ट्रेन आया था। इसी वजह से वह फाइनल में नहीं खेल पाएंगे।
फाइनल में ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। एशिया कप 2025 में भारत का सफर काफी शानदार रहा है। एशिया कप में खेले 6 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज कर आसानी से फाइनल में जगह बनाई है। वहीं पाकिस्तान की टीम शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।